8 गणेश, 15 हनुमान व माँ ब्रह्माणी सहित चामुंडा माई के मंदिरों में कल लगेगा लड्डू बाटी का भोग
-बारिश की कामना को लेकर गांव बाहर रसोई बागोर में रविवार को ।
बागोर :- बागोर कस्बे सहित क्षेत्र में अच्छी बरसात की कामना को लेकर इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए रविवार को गांव बाहर रसोई बनाई जाएगी जिसमें क्षेत्र के देवालयों में बिराजमान सभी देवताओं को लड्डू बाटी का भोग भी लगाया जाएगा ।
बागोर कस्बे में स्थित बड़े चारभुजा मंदिर के पुजारी गोपाल लाल औझा ने बताया कि भगवान इंद्रदेव को रिजाने के लिए और अच्छी बरसात की कामना को लेकर रविवार दिनाँक 19 जुलाई को बागोर कस्बे में गांव बाहर रसोई (खेड़ादेवत) रखी गई है । जिसमे सभी ग्रामीण अपने अपने खेतो में लड्डू बाटी बनाकर कण्डे की अग्नि पर देशी घी से भगवान को भोग लगाएंगे । इसके साथ ही गांव में स्थित 8 गणेश जी के 15 हनुमान जी के व ब्रह्माणी माताजी सहित भाँवलास स्थित खेड़ाखुट माँता चामुण्डारानी के भी चूरमा बाटी का भोग लगाया जाएगा । और भगवान इंद्र देव से अच्छी बारिश की कामना की जाएगी ।