दिवंगत पूनम शर्मा को मुआवजे की मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं व पुलिस में हुई झड़प,एक से दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं को लिया हिरासत में, भाजपाई पहुंचे थाने में
महेंद्र नागोरी
भीलवाड़ा l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने बुधवार 12:00 बजे पूनम शर्मा को मुआवजे की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जिस पर उत्तेजित छात्र मुख्य अभियंता के कक्ष में घुसकर जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी की व मुख्य अभियंता एस के उपाध्याय से मिलकर मुआवजा दिलाने के लिए अडिग रहे। अभियंता कक्ष में उनका इंतजार करते रहे जब तक छात्रों से मिलने कोई नहीं आए तो छात्र वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मचारी कक्ष में आए लेकिन छात्र कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुए , सिर्फ मुआवजे के निर्णय की मांग पर अडिग रहे। लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारी अपने अधिकारियों का बाहर होने का हवाला देते रहे, जब अधिकारी मौके पर नहीं आए तो छात्र संगठन उत्तेजित हो कर अभियंता तक की कुर्सी बाहर तक ले आए इस दौरान शहर के पांचों थानों के थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों के साथ झड़प करते हुए लाते व घूंसे से मारते हुए गाड़ियों में बैठाकर कोतवाली पुलिस स्टेशन ले आए जहां संगठन से जुड़े राजनेतिक संगठनो व भाजपा के पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा मधु शर्मा ओम पाराशर सहित कई भाजपा के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, सीटी सीओ शहर भंवर रणधीर सीटी सीओ ग्रामीण रामेश्वर लाल व सभी थानों के थानाधिकारी से वार्तालाप कर संगठन की मांगों को जायज बताते हुए शीघ्र ही रिहा करने की मांग की।
सूत्रों से मिली जानकारी के पुलिस दुवारा विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |