चौरासी देशवालियान के उपाध्यक्ष बरबरा के जन्मदिन पर रक्त शिविर आयोजित
रिंकू खान
रामसर l निकटवर्ती ग्राम नरेना मे चौरासी देशवालियान समाज के उपाध्यक्ष मोइनुद्दीन बरबरा के जन्मदिन दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 85 यूनिट रक्तदान हुआ गुरूकुल ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने ब्लड का संग्रहण किया साथ ही रक्तदाताओ को शील्ड व प्रशंसा प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर शिक्षक अनवर अली चौहान देशवाली ने 7वीं बार रक्तदान किया इस मौके पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव हुसैन सुल्तानियाँ प्रभारी उत्तर प्रदेश, सरवाड से शाहिद भाई कुरैशी, शाहरुख तंवर, खातौली से अब्दुल कादर फौजी, दूदू से सलीम भाई चौहान नेता जी, फारूक़ भाई, शाहरुख भाई , जमाल खा नेता, फकीर खा गहलोत ,युवा नेता फिरोज खान गुज, एनएसयूआई जिला सचिव अब्दुल रजाक, शौकत टाईगर सहित रामसर के देशवाली समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |