रामसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे क्रमोन्नत करने की मांग
रिंकू खान
रामसर l कस्बे के राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे क्रमोन्नत करने की मांग सामजिक सठगन सहयोग सेवा संस्थान के अध्यक्ष अमरूदीन पंवार देशवाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और चिकित्सा मंत्री रघुशर्मा को ज्ञापन देकर क्रमाेन्नत करने की मांग की है सहयोग सेवा संस्था के अध्यक्ष अमरूदीन पंवार ने बताया कि रामसर की आबादी 14 हजार के आसपास है और यहा आस पास के 40 गांव लगते है साथ ही रोजाना ऑपीडी 250 से 300 मरीज दिखाने आते है साथ ही माह मे 100 के करीब प्रसव होते है साथ ही रामसर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अभी हाल मे ही राजस्थान मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है साथ ही कस्बे के अास पास 15 किलोमीटर मे कोई भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नही है जिससे मरीजो को नसीराबाद या अजमेर जाना पडता है इसलिए पीएचसी को सीएससी मे क्रमोन्नत करने की मांग की
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |