महावीर मेघवंशी
मांडल l राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने भरा रहता खराब पानी महेश भट्ट (प्रधानाचार्य)ने बताया कि पिछले 6 ,7 महीनों से पानी भरा है अभी तक पंचायत कर्मी नहीं ली शुद्धि ग्रामीण कर रहे परेशानियों का सामना इसी रास्ते से निकलना मुश्किल हो ग या ,मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर लगाकर निकलना पड़ रहा है, भयंकर महामारी करोना ,के साथ डेंगू मलेरिया बीमारी डर लगा हुआ है, घरों निकलने वाला गंदा पानी नालियों का सही निकाय नहीं होने के कारण विद्यालय के सामने भरा पड़ा रहता पंचायत कर्मी अनदेखा कर रहे ,आना-जाना मुश्किल हो गया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |