ग्राम पंचायत तिहारी में 201 पेड़ पौधे लगा कर प्रकृति पर्यावरण का संदेश दिया
रिंकू खान
रामसर l ग्राम पंचायत तिहारी के विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह प्रजापत ने बताया कि ग्राम पंचायत तिहारी के सरपंच लाडा देवी के नेतृत्व में 201 पेड़ पौधे लगाए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष केके जोशी तिहारी थे ग्राम के सार्वजनिक स्थलों पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, श्मशान स्थल, पंचायत कार्यालय पर नीम, शीशम, पीपल, बरगद, गुलमोहर सभी जगह छायादार पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति पर्यावरण का संदेश दिया गया इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य जोशी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए आज हम प्रकृति की सुरक्षा करेंगे तो आने वाले समय में हम सभी सुरक्षित रहेंगे प्रकृति पर्यावरण संवर्धन हम सभी का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए वहीं सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में श्रीनगर पंचायत समिति में पेड़ पौधे लगाने में तिहारी प्रथम स्थान पर रहेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक भजनलाल लाल मीणा ने कहा कि हम सभी को मांगलिक कार्यक्रम एवं घर में पुत्र पुत्री जन्मोत्सव पर पेड़ पौधे लगाकर प्रकृति संरक्षण में सहयोग करना चाहिए पेड़ पौधे संरक्षण कार्यक्रम के तहत भाजपा श्रीनगर मण्डल अध्यक्ष के के जोशी, सरपंच लाडा देवी, सरपंच प्रतिनिधि सुखपाल चौधरी, भजनलाल मीणा, उपसरपंच प्रतिनिधि घीसा लाल गाना, पशु उपचिकित्सक नीरज चोपड़ा, राजकुमार सिंह, 108 कर्मचारी एवम पंचायत कार्मिकगण वार्डपंच उपस्थित थे
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |